आज एंजेल दिव्यांग व अनाथ आश्रम फतेहपुर(छतर) में बच्चों सहित दिवाली मनाई गई। आश्रम की संचालिका अल्का शर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाई और दिवाली के उपलक्ष्य में कपड़े और गिफ्ट भी दिए। अल्का शर्मा यह आश्रम काफी सालों से चला रही है और उनके पति नीरज शर्मा का भी पूरा योगदान है। आज जहां आम आदमी आपाधापी में मानवीय मूल्यों को भूलता जा रहा है वही शर्मा दंपति का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। जिससे सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि समाज से पिछड़े और तिरस्कृत लोगों को भी समाज का हिस्सा बनाया जा सके।
आज दिवाली के उपलक्ष्य में “एक कदम” की टीम ने बच्चों को गर्म कपड़े दिए जिनका वितरण बच्चों में किया गया। आश्रम की संचालिका अल्का शर्मा ने एक कदम टीम का शुक्रिया अदा किया और सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी।
राइट न्यूज़ इंडिया की टीम आप सभी से निवेदन करती है कि कृपया शर्मा दंपति का इस नेक कार्य में सहयोग करें। आप इसके लिए नीरज शर्मा को सीधे 98163-23639 पर संपर्क कर सकते है।