Delhi News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने रामचरितमानस पर मचे बवाल के बीच एक बयान दिया। उन्होंने जाति व्यवस्था पर कहा कि उच्च जाति या निम्न जाति की अवधारणा पंडितों ने बाद में की और इसका कोई आधार नहीं है।
इसी को लेकर एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) ने एक ट्ववीट किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने जाति नहीं बनाई है। उनके इस ट्ववीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किये हैं।
चित्रा त्रिपाठी ने किया ऐसा ट्ववीट
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच एंकर चित्रा त्रिपाठी ने लिखा,”ऋग्वेद में कर्म के आधार पर समाज का विभाजन था। इतिहास के प्रवाह ने ताकतवर को श्रेष्ठता और कमजोर को निम्नता के स्तर पर खड़ा कर दिया। ब्राह्मण, क्षत्रिय, शूद्र, वैश्य से बाद में 3000 जातियाँ निकली।”
उन्होंने अपने दूसरे ट्ववीट लिखा कि पंडितों/ब्राह्मणों ने जातियाँ नहीं बनाई। जिनके हाथ में ताक़त थी वो समाज को समय के साथ बदलते गए। आज भी जो गरीब है क्या उसके साथ भेदभाव नहीं होता? और आज अमीरों की जातियाँ कौन देखता है? मुसलमानों में भी जातियाँ हैंः जो अशरफ़ है वो श्रेष्ठ है.फिर अजलाफ़’, और कमजोर अरज़ाल।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
चित्रा त्रिपाठी द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं कुछ लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है। पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान ने लिखा,”मोहतरमा चित्रा त्रिपाठी, पंडितों का समर्थन करते करते मुसलमानों में जातियां ढूंढने चली आई। मत भूलिए ना हमारे यहां कोई नीच है, ना हमारे यहां किसी ग्रंथ में किसी को नीच बताया गया,ना छुआछूत है, ना किसी को कहीं नमाज पढ़ने-पढ़ाने पर पाबंदी क्योंकि हर कलमा पढ़ने वाला हमारा बराबर का भाई है।”