राजगढ़। सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ” स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव ” कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर ने किया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में 3 लाख विद्यालयों व महाविद्यालयों तथा हिमाचल प्रदेश में 11 हजार विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेश भारत ने बताया कि
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ “राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में समाज” ऐसा ध्येय लेकर कार्य करता है तथा इस तरह के विभिन्न आयोजन में अपनी भूमिका अदा करता है।
विद्यार्थी वक्ता के रूप में शिवालिक सदन से यामिनी, धौलाधार सदन से हेमंत, नीलगिरी सदन से सिमरन चौहान तथा हिमालय सदन से रिया चौहान द्वारा इस देश की आजादी को दिलाने में जिन महान आंदोलनकारियों, क्रांतिकारियों ,शहीदों का योगदान रहा है उनके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें स्थानीय पाझोता आंदोलन में मुख्य सूत्रधार वैद्य सूरत सिंह व उनके साथ समस्त आंदोलनकारियों तथा इस देश के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया उन सभी याद किया गया उनके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के मुख्य वक्ता राजेश शर्मा प्रवक्ता संस्कृत द्वारा जानकारी दी गई कि आज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को मनाने की क्यों आवश्यकता पड़ रही है। हमारे 700-800 वर्ष पूर्व से इतिहास क्या रहा है।
इस देश के लिए जिन लोगों ने अपना सब कुछ न्योच्छावर कर दिया। जिनकी वजह से आज हम स्वच्छ वातावरण में अपना जीवन यापन कर रहे है। प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर द्वारा चारों सदनों से विधार्थी वक्ताओं व मुख्य वक्ता राजेश शर्मा प्रवक्ता संस्कृत को सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों व स्कूल के प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुभाष ठाकुर, कविता शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, देवेंद्र चौहान प्रवक्ता इतिहास, कमलेश चौहान प्रवक्ता हिंदी, विजय ठाकुर प्रवक्ता हिंदी, प्रदीप चौहान प्रवक्ता अंग्रेजी, विनोद कमल प्रवक्ता वाणिज्य, समर ठाकुर, पुष्पा ठाकुर डीपीई, मनजीत डोगरा कला स्नातक, वीरेंद्र कवर उर्दू अध्यापक सहित अध्यापकों ने भाग लिया।