मंगलवार, जनवरी 6, 2026
0.9 C
London

कुपोषण के खिलाफ अमित शाह का ‘मास्टरस्ट्रोक’, अब इन बच्चों को मिलेगी ‘संजीवनी’ और दूध का उपहार

New Delhi News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अब कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए एक बड़ी मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं। अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक विशेष राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। सरकार इसके लिए ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन पर काम कर रही है। इस मुहिम में कॉरपोरेट जगत और सहकारिता क्षेत्र मिलकर एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

दो बड़े पोषण कार्यक्रमों का होगा आगाज

इस आयोजन के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन ने इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया है। इसमें कंपनियों की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत फंड का इस्तेमाल बच्चों की सेहत सुधारने में किया जाएगा। इससे हजारों गरीब बच्चों को सीधा फायदा पहुंचने वाला है।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्वागत में उमड़ी जनता, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे

छत्तीसगढ़ के बच्चों को मिलेगा ‘गिफ्टमिल्क’

पहली बड़ी योजना छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए है। यहां सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी सीएसआर योजना के तहत ‘गिफ्टमिल्क’ कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू करेगा। इस पहल के जरिए भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के करीब 4,000 बच्चों को मदद मिलेगी। उन्हें विटामिन ए और डी से भरपूर फ्लेवर्ड दूध दिया जाएगा। यह दूध छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के जरिए बच्चों तक पहुंचाया जाएगा।

नागपुर में बंटेगी ‘शिशु संजीवनी’

दूसरी अहम पहल आईडीबीआई बैंक के सहयोग से शुरू होगी। इसका नाम ‘शिशु संजीवनी’ कार्यक्रम है। इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण इलाकों को मिलेगा। वहां की आंगनवाड़ियों में पढ़ने वाले करीब 3,000 बच्चों को पोषण सहायता दी जाएगी। ‘शिशु संजीवनी’ एक खास तरह का पोषक आहार है। इसे एनडीडीबी ने विशेष रूप से बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

यह भी पढ़ें:  World AIDS Day 2025: पेंशन लगवाने ने नाम पर 13 लोगों के विधवा के साथ बनाए संबंध, सभी हुए HIV पॉजिटिव

मंथन के लिए एकजुट होंगे कई दिग्गज

इस कॉन्क्लेव में केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कई बड़ी सरकारी और निजी कंपनियां भी इसमें शामिल होंगी। अमित शाह के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम में पोषण और स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीर चर्चा होगी। विशेषज्ञ यह रणनीति बनाएंगे कि कैसे सभी संस्थाएं मिलकर कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को जीत सकती हैं। यह प्रयास बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखेगा।

Hot this week

Related News

Popular Categories