शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

अमित शाह: हिमाचल दौरा अचानक हुआ रद्द, खराब मौसम बनी वजह, अब यह अधिकारी लेंगे परेड की सलामी

Share

Himachal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रदेश दौरा रद्द हो गया है। वे आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी नहीं आ पाएंगे। खराब मौसम और घने कोहरे के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अमित शाह को यहाँ एसएसबी (SSB) के 62वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होना था। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

अब कौन करेगा अध्यक्षता?

गृह मंत्री अमित शाह की अनुपस्थिति में अब कार्यक्रम की रूपरेखा बदल गई है। एसएसबी के महानिदेशक संजय सिंघल अब समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे ही भव्य परेड की सलामी लेंगे। परेड का नेतृत्व 2006 बैच के कमांडेंट संजीव कुमार करेंगे। उनके साथ सहायक कमांडेंट नैंसी सिंगला भी कदमताल करेंगी। मौसम की खराबी ने इस बड़े आयोजन के शेड्यूल को बदल दिया है।

यह भी पढ़ें:  CAT Chandigarh: आईबी अधिकारी का श्रीनगर ट्रांसफर रोकने की याचिका खारिज; जानें पूरा मामला

नाटी और छोलिया नृत्य का रंग

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जवान हिमाचली नाटी और उत्तराखंड का पारंपरिक छोलिया नृत्य पेश करेंगे। नेपाल-भारत सीमा का थारू नृत्य भी आकर्षण का केंद्र होगा। अमित शाह को इस दौरान कई अहम परियोजनाओं और नए भवनों का उद्घाटन भी करना था। इसके अलावा एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी तय कार्यक्रम का हिस्सा था।

वीरों को मिलेगा सम्मान

इस मौके पर बल के 59 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें वीरता पदक और राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक दिए जाएंगे। दिवंगत मुख्य आरक्षी रवि शर्मा की पत्नी रजनी शर्मा को वीरता पदक सौंपा जाएगा। अमित शाह का दौरा रद्द होने से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां समेट ली हैं। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी में यह आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: राजीव गांधी वन संवर्धन योजना से बदलेगी हरित पर्वतों की तस्वीर, जानें कैसे मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News