शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

अमित शाह: जयराम ठाकुर ने दिल्ली में की मुलाकात, सुक्खू सरकार पर बोला बड़ा हमला

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने हिमाचल के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर आपदा राहत में विफल रहने का आरोप लगाया।

आपदा राहत कार्यों पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है। प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें अभी भी टूटी हुई हैं। कई जगहों पर बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में केवल अस्थायी इंतजाम काफी नहीं होंगे। सरकार बिना किसी दूरदर्शिता के फैसले ले रही है। जयराम ने सुक्खू सरकार को दिशाहीन बताया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से खुला, फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू

कानून व्यवस्था और चुनाव पर वार

जयराम ठाकुर ने अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने ऊना और सोलन में हुई गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पत्रकारों पर दबाव बना रही है। इसके अलावा, सरकार पंचायत चुनाव टालने की कोशिश कर रही है। सरकार आपदा एक्ट का बहाना बनाकर चुनाव रोकना चाहती है।

विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

पूर्व सीएम ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में विपक्ष आक्रामक रहेगा। भाजपा सरकार की हर नाकामी का हिसाब मांगेगी। सरकार ने आचार संहिता के बाद भी कैबिनेट से आदेश जारी किए हैं। यह नियमों का खुला उल्लंघन है। विपक्ष सदन में इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगा।

यह भी पढ़ें:  युवक गुमशुदा: मुंबई से पठानकोट आ रही ट्रेन से लापता हुआ पालमपुर निवासी अक्षय, जानें पूरा मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News