शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

अमित शाह: ये जेल गए तो वहीं से ही सरकार बना लेंगे, मुझे विश्वास है 130वां संशोधन पास हो जाएगा

Share

India News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की। एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि विपक्ष जेल से सरकार चलाने की योजना बना रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जेल से देश चला सकता है।

विधेयक पर विपक्ष के रुख पर सवाल

शाह ने कहा कि विपक्ष की कोशिश है कि अगर कभी जेल गए तो जेल से ही सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की गरिमा के अनुकूल नहीं है। शाह को विश्वास है कि कांग्रेस और विपक्ष के कई लोग नैतिकता का समर्थन करेंगे और विधेयक पारित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: छठ से कॉफी तक, 'मन की बात' में देश से साझा की ये महत्वपूर्ण बातें; ऑपरेशन सिंदूर पर जताया गर्व

राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने पर प्रतिक्रिया

शाह ने राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश फाड़ने के कृत्य पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि लालू यादव को बचाने के लिए मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ने का क्या औचित्य था। शाह ने कहा कि अगर उस दिन नैतिकता थी तो आज भी होनी चाहिए।

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे और अन्य मुद्दों पर बयान

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर शाह ने कहा कि वह संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने अच्छा काम किया। राहुल गांधी के आउटरीच कार्यक्रमों पर शाह ने कहा कि कार्यक्रम प्रबंधन और जनता से संवाद में बहुत अंतर है। INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर शाह ने कहा कि वामपंथी विचारधारा चुनाव का मानदंड रही होगी।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश: हिमाचल में 26-28 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का पूर्वानुमान

संसद में सुरक्षा व्यवस्था पर स्पष्टीकरण

संसद में CISF की एंट्री पर शाह ने कहा कि मार्शल सदन में तभी प्रवेश करते हैं जब अध्यक्ष आदेश देते हैं। यह बदलाव संसद में स्प्रे की घटना के बाद हुआ है। शाह ने कहा कि विपक्ष बहाने बना रहा है और जनता में भ्रम फैला रहा है। तीन चुनाव हारने के बाद विपक्ष ने सामान्य ज्ञान खो दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News