Uttar Pradesh News: बिजनौर में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी की रस्म पूरी करके लौट रहे लोगों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना घने कोहरे के कारण हुई। बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा किरतपुर थाना क्षेत्र में मालन नदी के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
घने कोहरे के कारण पलटी बस
सोमवार की रात विजिबिलिटी काफी कम थी। बस हरिद्वार से बिजनौर की ओर आ रही थी। किरतपुर-मंडावर रोड पर मालन नदी के पास ड्राइवर को सड़क का सही अंदाजा नहीं हुआ। कोहरे के चलते बस सड़क किनारे पलट गई। बस में 40 से 50 लोग सवार थे। हादसे के वक्त बस में चीख-पुकार मच गई। इसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
शादी की रस्म निभाकर लौट रहा था परिवार
हादसे का शिकार हुआ परिवार खुशियां मनाकर लौट रहा था। नगमा निवासी बढ़ापुर की शादी 10 जनवरी को वसीम निवासी हरिद्वार के साथ हुई थी। लड़की पक्ष के लोग ‘चौथी’ की रस्म पूरी करके बस से वापस आ रहे थे। तभी यह सड़क हादसा हो गया। पुलिस और राहगीरों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी को तुरंत सीएचसी किरतपुर ले जाया गया।
घायलों की स्थिति खतरे से बाहर
डॉक्टरों ने राहत भरी खबर दी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार किसी भी यात्री की जान को खतरा नहीं है। सीएचसी में 31 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें मामूली चोटें आई थीं। सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया है। शहर इंचार्ज दीपक नागर ने बताया कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

