मंगलवार, जनवरी 6, 2026
1.7 C
London

शेयर बाजार में हाहाकार के बीच इस पेनी शेयर को खरीदने की मची लूट, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा भाव, जानें क्या है वजह

Business News: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी बिकवाली का माहौल रहा, लेकिन इस गिरावट के बीच एक पेनी शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (South Indian Bank) के शेयरों में आज करीब 7 प्रतिशत का जोरदार उछाल देखा गया। कारोबार के दौरान यह शेयर ₹42.50 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर (High) है। बाजार बंद होने तक यह ₹42.12 पर स्थिर हुआ। पिछले साल अप्रैल में यह शेयर ₹22.12 के अपने निचले स्तर पर था। निवेशकों की इस दिलचस्पी के पीछे बैंक के मजबूत तिमाही आंकड़े और आगामी बोर्ड मीटिंग को मुख्य कारण माना जा रहा है।

15 जनवरी को नतीजे घोषित करेगा बैंक

साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 जनवरी 2026 को होगी। इस मीटिंग में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक इस बार मुनाफे और बैलेंस शीट के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन करेगा। यही वजह है कि नतीजों से पहले ही बाजार में इस पेनी शेयर को लेकर काफी हलचल मची हुई है।

यह भी पढ़ें:  सीनियर सिटीजन स्कीम: रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20,000 रुपए, जानें क्या है SCSS योजना

डिपॉजिट और लोन ग्रोथ में जबरदस्त सुधार

केरल स्थित इस निजी बैंक ने अपने प्रोविजनल आंकड़ों में बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक उसके ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.27% बढ़कर ₹96,765 करोड़ हो गए हैं। बैंक की कुल जमा राशि (Total Deposit) भी 12.17% की बढ़ोतरी के साथ ₹1.18 लाख करोड़ के पार पहुंच गई है। बैंक का कासा (CASA) अनुपात भी बेहतर हुआ है, जिससे इसकी फंडिंग लागत कम होने की उम्मीद है। हालांकि, बैंक ने स्पष्ट किया है कि ये आंकड़े अभी वैधानिक ऑडिट के अधीन हैं, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:  यूपीआई यूरोप: भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूरोपीय देशों में चलेगा भारत का यूपीआई; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 376.28 अंक की गिरावट के साथ 85,063.34 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 500 अंकों से भी ज्यादा टूट गया था। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी भी 71.60 अंक गिरकर 26,178.70 के स्तर पर रहा। बाजार में फैली इस अनिश्चितता के बावजूद बैंकिंग सेक्टर के इस छोटे शेयर ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया।

Hot this week

ATM से गायब होंगे 500 रुपये के नोट? RBI ने दिया स्पष्ट जवाब, जानिए सच्चाई

Business News: भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच सौ रुपये...

Related News

Popular Categories