शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

America News: उत्तरी कैरोलिना में लैंडिंग के समय क्रैश हुआ विमान, कई लोगों की मौत की आशंका

Share

North Carolina News: America News में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तरी कैरोलिना में एक प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारियों ने इस हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा तब हुआ जब विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में भीषण आग लग गई।

लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना सी550 (Cessna C550) था। इसमें कुल छह लोग सवार थे। यह विमान स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। उड़ान रिकॉर्ड से पता चला है कि यह विमान पूर्व नैस्कर ड्राइवर ग्रेग बिफल की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था। America News के मुताबिक शार्लोट से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें:  जापान में लगातार दो भूकंप: 5.7 तीव्रता के झटके से लोगों में फैली दहशत

गोल्फ कोर्स में मची अफरातफरी

हादसे के वक्त पास के लेकवुड गोल्फ क्लब में लोग खेल रहे थे। विमान को गिरता देख खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोल्फ कोर्स का नौवां होल मलबे से ढक गया। इरेडेल काउंटी के शेरिफ डैरेन कैंपबेल ने मौतों की पुष्टि की है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News