शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

अमेरिका: बर्थडे पार्टी में बिछीं लाशें, अंधाधुंध फायरिंग में 4 की मौत; 10 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

Share

California News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। यहां स्टॉकटन शहर के एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार रात भीषण गोलीबारी हुई। इस दिल दहला देने वाली घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

बच्चों की पार्टी में खूनी खेल

यह हमला एक पारिवारिक जश्न के दौरान हुआ। वाइस मेयर जेसन ली के मुताबिक, वहां बच्चों की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता हीदर ब्रेंट ने बताया कि पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। अधिकारियों ने छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचने पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें:  झारखंड के युवक की सऊदी अरब में गोलीबारी में मौत, शव वापसी के लिए चल रही कोशिश

टारगेट करके किया गया हमला

शुरुआती जांच में इसे एक लक्षित हमला (Targeted Attack) माना जा रहा है। पुलिस का मानना है कि हमलावर खास मकसद से वहां आया था। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई और स्थानीय पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक संदिग्ध हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि गोलीबारी हॉल के अंदर हुई या बाहर।

गवर्नर रख रहे नजर

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को इस भयानक घटना की जानकारी दे दी गई है। उनका कार्यालय लगातार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन की पहली प्राथमिकता संदिग्ध को पकड़ना है। इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें:  सिरमौर न्यूज: हिमाचल पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 1400 लीटर लाहण के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News