Robot Sent Message To India: जापान का हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस G7 समिट में दुनिया के सात प्रभावशाली देशों के नेता शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी भी इस वक्त जापान में मौजूद है.
इस दौरान उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की. इस सम्मेलन में सुरक्षा जांच के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में रोबोट तैनात किए गए हैं. इन्हीं में से एक रोबोट का वीडियो सामने आया है. रोबोट ने भारत के लिए नमस्ते वाला संदेश भेजा है.