Galwan News: भारतीय सेना के जोश की कोई सानी नहीं है. जमीन, जल हो या आसमान हर जगह भारतीय सेना उसी बहादुरी के साथ पेश आती है. यह तस्वीर पूर्वी लद्दाख के गलवान की है, जहां इंडियन आर्मी के जवान क्रिकेट क्रिकेट खेलते नजर आए.
गलवान वही इलाका है, जहां तीन साल पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में दोनों देशों के कई जवान मारे गए थे. पटियाला ब्रिगेड के त्रिशुल डिवीजन ने अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था.

भारतीय सेना के जवानों ने माइनस जीरो डिग्री से भी कम तापमान में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला. इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर कहा हम असंभव को संभव बनाते हैं. वाकई इसमें कोई दो राय नहीं है भारतीय सेना के जोश और जज्बे की कोई सानी नहीं है.
बता दें कि गलवान घाटी में जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, उसकी ऊंचाई करीब 14000 फीट है. पूर्वी लद्दाख का गलवान घाटी दरअसल गलवान नदी के पास मौजूद पहाड़ियों के बीच स्थित है.

गलवान घाटी पश्चिम में लद्दाख और पूर्व में अक्साई चीन के बीच स्थित है. इसके कारण है यह भारत और चीन के बीच रणनीतिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण है. मई 2020 के बाद पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के तनाव जारी है.