28.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

पढ़ाई-लिखाई के साथ इनसानियत के गुण भी लाजिमी

Click to Open

Published on:

Solan News: प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोलन में जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहे भारत के युवा मंत्रालय द्वारा वाई-20 के अंतर्गत युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का थीम था हेल्थ, वेलनेस एंड स्पोट्र्स एजेंडा फॉर यूथ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

Click to Open

यह कार्यक्रम राज योगिनी ब्रम्हाकुमारी सुषमा दीदी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसी टू डीसी सोलन डा. स्वाति गुप्ता उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी विश्व विवि पंजाब जोन के युवा प्रभाग के कोऑर्डिनेटर अरुण भाई भी उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को वाई-20 के मुख्य विषय पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में टॉक-शो के द्वारा युवाओं की समस्याओं एवं प्रश्नों का समाधान करने के लिए मेडिकल विभाग से डाक्टर संगीता ,स्पोर्टस विभाग से स्पोर्टस टीचर मनीषा तोमर, शिक्षा विभाग से डॉक्टर केके रैना उपस्थित रहे जिसमें विभिन्न स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी के लग्भग 300 युवाओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि डाक्टर स्वाति गुप्ता ने युवाओं को प्रेरित किया कि एग्जाम में फस्र्ट आने के साथ साथ जीवन में फस्र्ट आना है। उन्होंने कहा कि अच्छा इंसान बनने का लक्ष्य पहले होना चाहिए। लाइफ में पढऩा लिखना खेलना सब कुछ नहीं होता है अगर आप स्प्रिटिचुअली नहीं हो तो आप सफल हो कर भी असफल हैं।

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब जीवन की कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे थे उस समय विश्व प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी सिस्टर शिवानी से आध्यात्मिक प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और सफल हुए और हर बात में कल्याण समाया हुआ है आप सिर्फ मेहनत करते हुए आगे बढ़ते चलो। ब्रम्हाकुमार अरुण भाई ने गुड हेल्थ की चेकिंग के लिए चार पिल्लर बताए फिजिकल हेल्थ, मेंटल हेल्थ ,सोशल हेल्थ और स्पिरिचुअल हेल्थ और उन्होंने यह भी कहा कि आज तक हमने परमात्मा, माता पिता ,प्रकृति, गवर्नमेंट से सिर्फ लिया ही है लेकिन अब वह समय है जब हमें इन सबका रिटर्न देना है और उन्होंने युवाओं से संकल्प करवाया कि हमें 24 घंटे में कम से कम एक अच्छा कार्य जरूर करना है। उन्होंने एंगर मैनेजमेंट के टिप्स बताते हुए कहा कि मैं शांत स्वरुप हूं यह चॉकलेट खानी है आई एम ऑल्वेज़ कूल का ठंडा पीना है और एलकेजी का बच्चा बन उल्टी गिनती गिननी है, जिससे गुस्सा शांत हो जाएगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open