26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमन्यूज15 नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के साथ कई शहरों के बाईपास भी बनेंगे

15 नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के साथ कई शहरों के बाईपास भी बनेंगे

Click to Open

Published on:

Click to Open

Chandigarh News: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के साथ कई शहरों के बाईपास भी बनेंगे। पंजाब की रफ्तार बढ़ने जा रही है। केंद्र द्वारा मंजूरशुदा सड़क परियोजनाओं से न केवल सूबे का औद्योगिक विकास होगा बल्कि आम लोगों को भी इनके बनने से बड़ी राहत मिलेगी। बार्डर से सटा होने की वजह से पंजाब में बनने वाले ग्रीनफील्ड और ब्राऊन-फील्ड एक्सप्रेस-वे सैन्य दृष्टि से भी काफी मददगार साबित होंगे। नई सड़कों के निर्माण से किसानों को ही 15 हजार करोड़ रुपये के करीब का मुआवजा मिलेगा। इतना ही नहीं, नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को लेकर बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पीडब्ल्यूडी, रेलवे से जुड़े अधिकारियों और सभी जिलों के डीसी के साथ अहम बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए रेलवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई।

Click to Open

प्रदेश में 15 ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। इनकी कुल लम्बाई 1173 किलोमीटर है। इसी तरह से 9 ब्राऊनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी बन रहे हैं, जिनकी लम्बाई 436 किलोमीटर है। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस एक्प्रेस-वे का सबसे अधिक फायदा हरियाणा और पंजाब को होना है। जम्मू का भी काफी एरिया इसमें कवर होगा। यह एक्सप्रेस-वे धार्मिक यात्रा के अलावा सैन्य दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी तरह से अमृतसर से बठिंडा, लुधियाना से बठिंडा, मोहाली से बठिंडा, लुधियाना-रोपड़ पर भी काम चल रहा है।

जालंधर, अमृतसर, मोहाली और लुधियाना के बाईपास भी इन शहरों की तस्वीर बदलेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नये मार्गों में ट्रैफिक की व्यवस्था स्थानीय जरूरतों को देखते हुए की जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने अधिकारियों को पंजाब में बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे प्रोजेक्टों के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी की ड्यूटी लगाई है कि वे नई परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी कार्यों को जल्द निपटाएं। इसमें किसी तरह की देरी न हो। उन्होंने कहा कि नये एक्सप्रेस-वे के बनने से राज्य के विकास की रफ्तार और तेज होगी। इससे निवेशकों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने जिलावार प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने को कहा।

अखाड़ा में बनेगा 40 फुट चौड़ा पुल

पंजाब सरकार ने जगराओं हलके के अखाड़ा गांव में अबोहर कनाल ब्रांच पर चालीस फुट चौड़ा नया पुल बनाने का निर्णय लिया है। इस पर 7 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि लोगों द्वारा लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही थी। मौजूदा पुल काफी तंग है। इस वजह से हादसे भी होते रहते हैं। नाबार्ड योजना के तहत नया पुल बनेगा।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories