35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र की तैयारियों पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, पक्ष और विपक्ष रहेंगे मौजूद

- विज्ञापन -

Himachal Monsoon Session: शिमला विधानसभा में मानसून सत्र की तैयारियों पर रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर एक बजे शुरू होगी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इस बैठक में निर्दलीय विधायकों को भी आमंत्रित किया है। विधानसभा अध्यक्ष की मानें तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से वे आह्वान करेंगे कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों को उठाया जाए। प्रदेश में हुई भीषण आपदा में एकराय बनाई जाए।

- विज्ञापन -

इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा की परंपरा और गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें। सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह बैठक सत्र की कार्यवाही को निरंतर चलाने के लिए बुलाई गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा के साथ ही निर्दलीय विधायक हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार