Mandi News: बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में बांध से कभी भी पानी को छोड़ा जा सकता है। इसके लिए प्रशासन के की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
खास तौर पर मंडी शहर व ब्यास के आसपास के इलाकों के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। भारी बारिश और तेज गर्मी के चलते बर्फ तेजी से पिघलने के चलते अचानक डैम में जलस्तर बढ़ा है।
ऐसे में अगले कुछ महीनों के लिए काफी सर्तक रहने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीबीएमबी ने मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के प्रशासन को सूचना भेजकर अलर्ट जारी कर दिया है कि कोई भी ब्यास के किनारों पर न जाएं। बीबीएमबी प्रशासन ने मंडी शहर में पहले से ही अलर्ट जारी किया है और कहा गया है कि लोग ब्यास के तटों पर ना जाएं। जिला के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि लोग स्तर पर एहतियात बरतें और व्यास के किनारों पर ना जाएं।