Akshay Kumar Birthday: एक तरफ जहां खान तिकड़ी साल में मुश्किल से 2 तीन फिल्में बनाती है, वहीं बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) हर दूसरे महीने में अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी फिटनेस किसी यंग एक्टर से कम नहीं है.
फिल्मों में ज्यादातर एक्शन खुद करने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में कनाडा की नागरिकता छोड़ भारत की नागरिकता ली है. इससे पहले उन्हें सिटीजनशिप को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ता था. बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर में शुमार अक्षय कुमार आखिरी बार ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे और अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का भी टीजर जारी कर दिया है.
परिवार के साथ बर्थडे नहीं करेंगे सेलिब्रेट
Mission Raniganj को लेकर सुर्खियों में छाए अक्षय कुमार के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा. 2022 में अक्षय की पांच फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन वो एक भी हिट देने में कामयाब नहीं रहे. हालांकि OMG 2 के हिट होने के बाद अक्षय की ट्रेन एक बार फिर पटरी पर आने की कोशिश कर रही है. जन्मदिन पर अक्षय को फैंस ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.
हालांकि वो इस बार अपना जन्मदिन परिवार के साथ नहीं मना पाएंगे क्योंकि वो लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपनी अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग में बिजी हैं. अपने बर्थडे पर भी अक्षय ने इस बार कोई छुट्टी नहीं ली है, वो फिल्म सेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
अपने नाम के साथ लगाते हैं पिता का नाम
बहुत कम लोगों को पता है कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. वो अपने नाम के साथ अपने पिता हरिओम का भी नाम लगाते हैं. अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस (हरि ओम प्रोडक्शंस) का नाम भी अपने पिता के नाम पर रखा है, जो एक आर्मी ऑफिसर थे. एक्टर बनने से पहले उन्होंने बैंकॉक में शेफ और वेटर के रूप में भी काम किया था.
अक्षय मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए भारत लौट आए और शुरुआत में अपना गुजारा चलाने के लिए मार्शल आर्ट सिखाया करते थे. अक्षय ने नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के लिए ‘सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार’ नाम का एक मार्शल आर्ट डॉक्यूमेंट्री को भी होस्ट किया.