शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

वायु प्रदूषण: दिल्ली-NCR में सांसों पर ‘आपातकाल’, AQI 400 पार, देखें अपने शहर का हाल

Share

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक रूप ले लिया है। जहरीली हवा के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़े स्थिति को बेहद गंभीर बता रहे हैं। हवा की गुणवत्ता लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।

नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति बेकाबू

एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में हालात सबसे बुरे हैं। यहाँ एक्यूआई 403 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 381 और सेक्टर 116 में 369 रिकॉर्ड किया गया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V में भी सूचकांक 358 दर्ज हुआ है। इंदिरापुरम और संजय नगर में भी हवा जहरीली बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  यूपी न्यूज: आजमगढ़ में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, 18 पशुओं के साथ इनामी तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के इन इलाकों में छाया ‘जहर’

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भी वायु प्रदूषण चरम पर है। मुंडका, नजफगढ़, पंजाबी बाग और ओखला में एक्यूआई 340 से 380 के बीच बना हुआ है। नेहरू नगर और पटपड़गंज में भी स्थिति चिंताजनक है। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक लगातार हवा की गुणवत्ता खराब रही है।

मौसम विभाग की चेतावनी और स्वास्थ्य पर असर

मौसम विभाग ने फिलहाल वायु प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है। अगले कुछ दिनों तक सुबह कोहरा छाया रहेगा। हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कण नहीं छंट रहे हैं। 6 से 11 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री रहने का अनुमान है। अस्पतालों में सांस और आंखों में जलन के मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टर बुजुर्गों और बच्चों को सुबह बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  यूपी पुलिस: मेरठ में खाकी शर्मसार, लावारिश शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका; वीडियो हुआ वायरल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News