शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

एयर इंडिया: सुरक्षा से भारी खिलवाड़, बिना वैध सर्टिफिकेट विमान ने भरी 8 उड़ानें

Share

New Delhi News: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ बड़ा समझौता किया है। कंपनी के ए320 नियो विमान ने बिना वैध एयरवर्थनेस रिव्यू सर्टिफिकेट (एआरसी) के उड़ान भरी। यह विमान एक बार नहीं, बल्कि आठ बार हवा में गया। एयरलाइन ने अपनी इस गंभीर गलती को मान लिया है।

कर्मचारियों को काम से हटाया

एयरलाइन ने 26 नवंबर को डीजीसीए को इस मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद नियामक ने सख्त कदम उठाए हैं। जांच पूरी होने तक जिम्मेदार कर्मचारियों को रोस्टर से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि वे फिलहाल किसी भी उड़ान का हिस्सा नहीं होंगे। एयर इंडिया ने घटना पर अफसोस जताया है। कंपनी भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने के लिए आंतरिक जांच भी कर रही है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत, जानिए उनकी जाति और परिवार के बारे पूरी डिटेल

इंजन बदलने के दौरान हुई चूक

विमानों को उड़ने के लिए एआरसी सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है। विस्तारा के विलय के बाद डीजीसीए ही पहली बार इसे रिन्यू कर रहा था। नियामक ने 69 विमानों के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। लेकिन 70वें विमान का इंजन बदला जा रहा था। इसी दौरान उसकी वैधता खत्म हो गई। इसके बावजूद विमान ने बिना रिन्यूअल के ही उड़ान भर ली। डीजीसीए ने अब उस विमान को ग्राउंड कर दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News