शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

एम्स बिलासपुर: हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय, जयराम ठाकुर ने मोदी और नड्डा के प्रयासों को दिया श्रेय

Share

Bilaspur News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संस्थान को हिमाचलवासियों के लिए एक सपने के सच होने की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह विश्व स्तरीय संस्थान प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। जयराम ठाकुर ने इस परियोजना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के प्रयासों की सराहना की।

जयराम ठाकुर ने एम्स बिलासपुर के विकास यात्रा को याद करते हुए कहा कि जेपी नड्डा का यह प्रोजेक्ट हमेशा से दिल के करीब रहा। उन्होंने जमीन के चयन से लेकर हर सुविधा की बहाली में गहरी दिलचस्पी दिखाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के हर दौरे में वह तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से एम्स को लेकर चर्चा करते थे।

एम्स बिलासपुर को लेकर पूर्व सरकार की पहल

पूर्व सरकार ने एम्स के निर्माण के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया। संस्थान को बेहतर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेयजल योजना शुरू की गई। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अधिक भूमि का अधिग्रहण भी किया गया। विभिन्न कानूनी और तकनीकी समस्याओं के समाधान में पूरी तत्परता दिखाई गई। इन सबके बावजूद परियोजना सफलतापूर्वक चलती रही।

यह भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल: विवादों के बीच लंदन-फ्रांस दौरा स्थगित, जानें क्या बताया कारण

हिमाचल को मिले अग्रिम कर अंश पर जयराम ठाकुर ने जताया आभार

जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को राज्य कर अंश के रूप में 843 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल के लोगों की सहूलियत का ध्यान रखती है। हर मुसीबत के समय केंद्र सरकार प्रदेश के साथ खड़ी रहती है।

हिमाचल में खुलेंगे दो नए केंद्रीय विद्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में देश भर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है। इनमें से दो स्कूल हिमाचल प्रदेश के कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे। जयराम ठाकुर ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों में हिमाचल को हमेशा प्राथमिकता मिलती है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में साइबर ठगी का कहर, फर्जी लिंक से लाखों की ठगी; जानें क्या बोली साइबर क्राइम पुलिस

एम्स बिलासपुर आज न सिर्फ हिमाचल बल्कि पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह संस्थान नई चिकित्सा तकनीकों और शोध के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर रहा है। इसके चलते हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए जयराम ठाकुर ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया।

जयराम ठाकुर ने एम्स बिलासपुर के स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान के सभी शिक्षकों और चिकित्सा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही एम्स प्रशासन के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने हिमाचल के स्वास्थ्य ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News