गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

Agniveer: कारगिल में शहीद हुए बेटे की मां को मिले 75 लाख, बैंक ने निभाया अपना वादा

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के वीर सपूत के परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता मिली है। कारगिल में देश की रक्षा करते हुए जान देने वाले Agniveer नवीन कुमार के परिजनों को बैंक ने 75 लाख रुपये सौंपे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी बीमा योजना के तहत यह राशि शहीद की मां को प्रदान की। नवीन कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर में हुए थे शहीद

शहीद नवीन कुमार 13 जेएके राइफल्स (JAK RIF) में तैनात थे। वे 20 मई 2025 को कारगिल में एक विशेष मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा थे। इसी दौरान देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। Agniveer नवीन कुमार का बलिदान उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का एक बड़ा उदाहरण है। उनके जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर थी।

यह भी पढ़ें:  Dharamshala News: HPBOSE D.El.Ed काउंसलिंग 23 सितंबर से, 1152 सीटों पर मौका

पालमपुर में मां को सौंपी राशि

बैंक ऑफ बड़ौदा ने Agniveer खाता योजना के अंतर्गत यह मदद दी है। बैंक ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर के तहत 75 लाख रुपये का भुगतान किया। पालमपुर में आयोजित एक गरिमामय और भावुक समारोह में यह राशि शहीद की माता अजूधिया देवी को सौंपी गई। इस दौरान माहौल काफी गमगीन हो गया और सभी ने बलिदानी को नमन किया।

सेना और बैंक अधिकारी रहे मौजूद

इस सम्मान समारोह में सेना और बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मौके पर नायब सूबेदार संतोष कुमार, हरदीप सिंह और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर राजेश कुमार गाबा मौजूद रहे। इसके अलावा बैंक की तरफ से शिमला क्षेत्र के उप-क्षेत्रीय प्रमुख जुनैद खान और चंडीगढ़ अंचल कार्यालय से सुप्रीत सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:  पुलिस: नाके पर टीम को टक्कर मारकर भागा चालक, देहरी कॉलेज रोड पर मिली गाड़ी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News