सोमवार, जनवरी 5, 2026
-1.4 C
London

Agniveer: शादी को लेकर सेना का कड़ा फरमान, स्थायी होने से पहले की यह गलती तो नौकरी खत्म!

New Delhi News: भारतीय सेना में पक्की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। सेना ने Agniveer के स्थायीकरण (Permanent Enrollment) को लेकर एक सख्त नियम जारी किया है। इस नए नियम के मुताबिक, जब तक कोई सैनिक परमानेंट नहीं हो जाता, तब तक वह शादी नहीं कर सकता है। अगर कोई भी Agniveer स्थायी होने से पहले शादी करता है, तो उसे अयोग्य माना जाएगा। वह आगे सेना में नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा।

आखिर कब कर सकेंगे शादी?

नए नियम के बाद Agniveer युवाओं के मन में यह सवाल है कि वे शादी कब कर सकते हैं। इसका जवाब बहुत सीधा है। आपको स्थायी सैनिक बनने तक इंतजार करना होगा। अच्छी बात यह है कि यह इंतजार बहुत लंबा नहीं होगा। Agniveer पद से सेवामुक्त होने के बाद प्रक्रिया पूरी होने में केवल 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। इसके बाद आप शादी करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

यह भी पढ़ें:  शिक्षक नशे में धुत: हिमाचल प्रदेश के स्कूल में परीक्षा के दौरान फर्श पर गिरा मिला शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल

जून 2026 में पूरा होगा पहला कार्यकाल

केंद्र सरकार ने Agniveer योजना की शुरुआत साल 2022 में की थी। इस हिसाब से पहले बैच का चार साल का कार्यकाल जून या जुलाई 2026 में खत्म हो जाएगा। उस समय करीब 20 हजार युवा सेवामुक्त होंगे। सेना के नियमों के मुताबिक, इनमें से 25 फीसदी Agniveer को ही परमानेंट किया जाएगा। इसके लिए उनकी शारीरिक दक्षता और परीक्षा ली जाएगी।

फाइनल लिस्ट आने तक रखें धैर्य

चयनित होने वाले सैनिकों को स्थायी पद के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया 4 से 6 महीने तक चल सकती है। सैनिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक परमानेंट होने का फाइनल रिजल्ट न आ जाए, तब तक शादी न करें। अगर इस दौरान किसी Agniveer ने शादी कर ली, तो वह रेस से बाहर हो जाएगा। एक बार स्थायी नियुक्ति मिलने के बाद आप कभी भी विवाह कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  West Bengal News: चुनाव आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे BLO, 14 मौतों के दावे से मचा हड़कंप

Hot this week

Related News

Popular Categories