
आंदोलन करने वाले एचआरटीसी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, आरटीओ को आदेश जारी
शिमला। पिछले दिनों आंदोलन पर उतरे एचआरटीसी कर्मचारियों पर अब गाज गिरने लगी है। प्रबंधन की ओर से आरटीओ को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं जिसका खुलासा परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने किया है। आंदोलन से जुड़े कर्मचारियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी ऐसा आश्वासन परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने दिया था, मगर अब कार्रवाई की गाज गिरने जा रही है। ऐसे में कर्मचारी भड़क गए हैं, जिन्होंने 31 तारीख को इस पर रणनीति बनाने के लिए बैठक बुला ली है।