29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

विधायक डॉ जनक राज द्वारा स्कूल निरीक्षण के बाद मचा हड़कंप, दिल्ली से शिमला पहुंची टीम, शिक्षा विभाग के अधिकारी किए तलब

Click to Open

Published on:

Chamba News: पांगी के एक स्कूल में विधायक के निरीक्षण के वायरल वीडियो ने दिल्ली तक खलबली मचा दी है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली से एक टीम जांच के लिए शिमला पहुंच गई है। टीम ने शिक्षा विभाग के पांगी और चंबा के अधिकारियों को शिमला बुलाया है।

Click to Open

इनसे स्कूल का रिकॉर्ड भी साथ लाने को कहा है। मामला उजागर होने के बाद अध्यापकों और विभाग के अधिकारियों में हड़कंप है। हालांकि, मामले की जांच के आवासीय आयुक्त पांगी ने पहले ही शिक्षा विभाग को आदेश दे दिए थे।

हाल ही में भरमौर पांगी के विधायक डॉ. जनकराज पांगी घाटी में चार दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने पांगी के स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा किया। जब राजकीय प्राथमिक पाठशाला करयास का औचक निरीक्षण किया तो बच्चे अपने देश का नाम ही नहीं बता सके। इससे तल्ख विधायक ने पहले शिक्षक की क्लास लगाई।

फिर पांगी प्रशासन ने मामले की जांच करने के लिए कहा। बच्चों के साथ विधायक के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अमर उजाला ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब जांच के लिए दिल्ली से टीम आई है। शिक्षा निदेशक ने पांगी बीआरसी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से स्कूल का रिकॉर्ड लेकर 25 मई को शिमला बुलाया है। शिमला जाने से पहले 23 मई को निदेशक के साथ शिक्षा खंड पांगी के 12 क्लस्टर और बीआरसी की वर्चुअल बैठक होगी।

विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही जांच के लिए बीआरसी की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था। टीम ने स्कूल में जांच की तो पाया कि विधायक के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चे घबरा गए थे। इस कारण वे जवाब नहीं दे पाए। दिल्ली से मामले की जांच के लिए टीम शिमला पहुंची है। टीम से मिलने अधिकारी 25 को शिमला पहुंचेंगे। – कर्म चंद ठाकुर, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी

यह है मामला

कुछ दिन पहले प्राथमिक पाठशाला पांगी में विधायक ने निरीक्षण किया था। उन्होंने बच्चों से देश का नाम बताने को कहा, लेकिन विद्यार्थी देश का नाम नहीं बताए और एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। उन्होंने स्कूल में तैनात अध्यापक को लताड़ लगाई थी। विधायक ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से यह मुद्दा उठाने की बात कही थी। विधायक के निरीक्षण का वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो गया था।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open