
नाहन में एक ही परिवार में आत्महत्या का तीसरा मामला, लोग हैरान कि ऐसा क्यों
नाहन बेटे की मौत से सदम में पिता ने भी खुदकुशी कर ली। मामला हिमाचल के सिरमौर जिले का है। आलम यह है जिले में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नाहन के जब्बल बाग निवासी 48 वर्षीय बिट्टू सैनी के ने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है। बिट्टू सैनी नाहन बस स्टैंड के पीछे परचून की दुकान चलाता था। बेटे की मौत के बाद काफी सदमे में भी थे।
हाल ही में बिट्टू सैनी के 18 वर्षीय बेटे ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उससे करीब 7- 8 महीने पहले बिट्टू सैनी के भाई के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। यह परिवार इन घटनाक्रमों के बाद काफी सदमे में चल रहा था। बिट्टू सैनी अब अपने पीछे अपनी जवान बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि बिट्टू सैनी की बेटी की जल्द शादी भी होनी थी। इस तीसरी दर्दनाक दुखद घटना के बाद यह पूरा परिवार सदमे में आ गया है। बता दें कि बिट्टू सैनी के बेटे के दोस्त ने भी हाल ही में सुसाइड कर लिया था। ऐसे में सब इन मामलों से हैरान हैं।