शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

अफ्रीका: दो टुकड़ों में बंट रहा है यह विशाल महाद्वीप, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

Share

World News: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप अफ्रीका धीरे-धीरे टूट रहा है. यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है. वैज्ञानिकों ने नई रिसर्च में इसकी पुष्टि की है. अफ्रीका के नीचे धरती की प्लेटें लगातार खिसक रही हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि आने वाले समय में यहां एक नया महासागर बन सकता है. यह बदलाव बहुत धीमा लेकिन लगातार हो रहा है. वैज्ञानिकों ने 50 साल पुराने डेटा की मदद से यह चौंकाने वाला खुलासा किया है.

कैसे अलग हो रहा है अफ्रीका?

यह विभाजन महाद्वीप के उत्तर-पूर्व हिस्से से शुरू हुआ है. यह धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों को यह प्रक्रिया किसी “ज़िप” के खुलने जैसी लग रही है. इसके कारण कई जगहों पर भूकंप आ रहे हैं. वहां नई घाटियां और ज्वालामुखी बन रहे हैं. अगर यह प्रक्रिया पूरी हुई तो अफ्रीका दो बड़े हिस्सों में बंट जाएगा. पश्चिमी हिस्से में मिस्र और नाइजीरिया जैसे देश होंगे. वहीं, पूर्वी हिस्से में सोमालिया, केन्या और इथियोपिया जैसे देश एक नया भूभाग बनाएंगे.

यह भी पढ़ें:  व्लादिमीर पुतिन: राष्ट्रपति भवन में शाही भोज, मेन्यू में कश्मीरी गुच्ची से लेकर बंगाली संदेश तक

वैज्ञानिकों की राय और नई रिसर्च

कील यूनिवर्सिटी के प्रो. पीटर स्टाइल्स ने इसे बेहद अहम बताया है. उनके अनुसार हमारा ग्रह लगातार बदल रहा है. स्वानसी यूनिवर्सिटी की डॉ. एमा वॉट्स ने भी इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अफ्रीका का विभाजन बहुत धीमी गति से हो रहा है. उत्तरी दरार हर साल केवल 5 से 16 मिमी ही खिसक रही है. जर्नल ऑफ अफ्रीकन साइंसेज में यह रिसर्च छपी है. इसमें 1968 के पुराने सर्वे डेटा को आधुनिक तकनीक से समझा गया है.

धरती का वह हिस्सा जो टूट रहा है

पूरा महाद्वीप नहीं, बल्कि पूर्वी अफ्रीका सबसे तेजी से बदल रहा है. यहां करीब 4,000 मील लंबी एक विशाल दरार बन रही है. यह दरार जॉर्डन से शुरू होकर मोज़ाम्बिक तक जाती है. धरती की परत यहां पतली होकर फैल रही है. भविष्य में लेक मलावी जैसी कई झीलें भी दो हिस्सों में बंट जाएंगी. अफ़ार क्षेत्र में तीन बड़ी दरारें एक साथ मिलती हैं. इसे वैज्ञानिकों ने ‘ट्रिपल जंक्शन’ का नाम दिया है.

यह भी पढ़ें:  खालिस्तानी आतंकी: कनाडा पुलिस ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसाल को किया गिरफ्तार

भविष्य में क्या होगा अंजाम?

शोधकर्ताओं के मुताबिक भविष्य में दुनिया का नक्शा बदल जाएगा. एक नया महासागर अस्तित्व में आएगा. पूर्वी अफ्रीका टूटकर एक अलग महाद्वीप बन जाएगा. लाल सागर और अरब की प्लेटें इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं. आज हमें अपनी आंखों से यह बदलाव नहीं दिखता है. लेकिन धरती के नीचे यह काम हर सेकंड हो रहा है. यह आने वाले वक्त की सबसे बड़ी भौगोलिक घटनाओं में से एक होगी.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News