आज बार ऐसोशिएशन सिविल कोर्ट तीसा में वकीलों के चुनाव मनोहर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पुरानी कार्यकारणी को भंग कर, नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अधिवक्ता रूप लाल ठाकुर को अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रीतो को उपाध्यक्ष,अधिवक्ता सतपाल वर्मन को महासचिव, अधिवक्ता जितेंदर कुमार को सहसचिव,अधिवक्ता चमन लाल को कोषाध्यक्ष अधिवक्ता प्रेम सिंह को लाइब्रेरियन अधिवक्ता ओमप्रकाश को प्रेस सचिव तथा कयूम खांन को सदस्य नियुक्त किया गया।