JMI School Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूलों में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए काम की खबर है। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia, JMI) स्कूल्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च, 2023 से शुरू होगी।
आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को jmicoe.in पर जाकर आवेदन करना होगा। लेट फीस से बचने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन कर दें।
जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Jamia Senior Secondary School), सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (प्राइमरी सेक्शन सहित) (सेल्फ/फाइनेंस) ( Syed Abid Husain Senior Secondary School), जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) और मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। इस दौरान आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
ऑनलाइन ही होगा भुगतान
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि शुल्क का भुगतान केवल डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान किया गया शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए।
How to Apply for JMI School Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूलों में दाखिले के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले स्टूडेंट्स केा आधिकारिक वेबसाइट यानी jmi.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर जेएमआई स्कूल एडमिशन 2023 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें। अब, पंजीकृत क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें। अब आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज जमा करें। आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए कुछ प्रिंटआउट लें।
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए यूजी और पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबकि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाठअ पर विजिट कर सकते हैं।