29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

आदिपुरूष के गाने ‘जय श्री राम’ की मची धूम, फैंस बोले, जल्द रिलीज करो वीडियो

Click to Open

Published on:

Adipurush New Song Jai Shree Ram Release: ओम राउत के निर्देशन में बनी बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का नया गाना रिलीज कर दिया गया है.

Click to Open

इस गाने का टाइटल जय श्री राम रखा गया है. ये सिर्फ एक गाना ही नहीं है बल्कि देशभर के 120 करोड़ लोगों की भावनाएं हैं. इस गाने के रिलीज की जानकारी फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैंस गाने को सुन रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं.

फिल्म के इस गाने का पूरा पार्ट अभी रिलीज नहीं किया गया है और सिर्फ 1 मिनट 4 सेकेंड के इस गाने ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. गाने में जय श्री राम की गूंज सुन फैंस भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. गाने में भगवान राम का गुणगान किया गया है और एक सुर में जय श्री राम राजा राम की गूंज है जो अभी से फैंस की उत्सुकता को बढ़ाती नजर आ रही है.

लोगों की ये है शिकायत

लोग इस गाने के साथ जहां एक तरफ जुड़ा मेहसूस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस की शिकायत ये है कि इतना छोटा गाना क्यों रिलीज किया गया है. आमतौर पर गाने की लेंथ 3-4 मिनट की होती है लेकिन करीब एक मिनट का ये गाना फैंस के लिए जारी किया गया है. साथ ही अभी इसका वीडियो वर्जन नहीं आया है. ऐसे में फैंस ये रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जल्द ही गाने का वीडियो वर्जन भी रिलीज किया जाए.

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

गाने की बात करें तो इसे मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर ने लिखा है और इस गाने का निर्देशन अजय-अतुल की शानदार जोड़ी ने किया है. फिल्म के कुछ और गाने भी जारी किए गए हैं जो फैंस के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. ओम राउत की इस फिल्म के टीजर को लेकर जैसा बवाल देखने को मिला था उसके मद्देनजर इसके ट्रेलर को हल्का रखा गया है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अभिनय से सजी ये फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open