Kirthi Suresh’s Ethinic Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी स्टार कीर्ति सुरेश का सादगी भरा अंदाज सभी फैंस को पसंद आता है. एक्ट्रेस वेस्टर्न ड्रेसेज से ज्यादा ट्रेडिशनल और एथनिक ड्रेसेज कैरी करते दिखती हैं.
साड़ी और लहंगे में तो उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लगता है.

शिमरी सिल्वर कलर का साड़ी कीर्ति सुरेश को बहुत जच रही है. स्ट्रैप ब्लाउज से उनका लुक बेहद बोल्ड लग रहा है. कोहल रिम्ड आईज और ड्यूई मेकअप उनके लुक को कंपलीट कर रहा है.

थ्री पीस सेट का साथ हाई वेस्ट लहंगे में कीर्ति सुरेश का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है. उन्होंने लहेंगे को स्ट्रैपलेस ब्लाउज और साड़ी ड्रैप स्टाइल में कैरी किया है. लेवेंडर कलर के इस लहंगे के साथ उन्होंने व्हाइट एक्सेसरीज कैरी की हैं.

ग्रीन एथनिक साड़ी में भी कीर्ति सुरेश का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है. उनकी साड़ी गोल्डर स्ट्रिप्स बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने चोकर सेट पहना है. उनका मैट मेकअप लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

पेस्टल कलर वाले लहंगा सेट में कीर्ति सुरेश किसी ग्लैमरस क्वीन से कम नहीं लग रही हैं. उनके फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में हैवी ड्यूटी ऑफ शोल्डर ब्लाउज दिया गया है. उनके दुपट्टे पर भी गोटा पट्टी डिटेलिंग दी गई है. बात करें उनके मेकअप की तो स्मोकी आई लुक में कीर्ति सुरेश बेहद खूबसूरत लग रही हैं.