Tamil Nadu News: दक्षिण भारत के सुपरस्टार और राजनेता विजय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को सीबीआई ने उनसे करूर भगदड़ मामले में करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते वक्त अभिनेता काफी परेशान नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने अधिकारियों को साफ बताया कि इस हादसे के लिए न तो वो जिम्मेदार हैं और न ही उनकी पार्टी। उन्होंने जांच एजेंसी के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा है।
सीबीआई के तीखे सवाल
जांच एजेंसी ने विजय से करूर हादसे को लेकर एक के बाद एक कई सवाल किए। यह सिलसिला लगातार 6 घंटों तक चला। सूत्रों की मानें तो विजय ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने भीड़ को बेकाबू होते देख अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। वे तुरंत वहां से निकल गए थे ताकि हालात और ज्यादा खराब न हों। अभिनेता ने जोर देकर कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने सुरक्षा के नियमों का पालन किया था।
पुलिस का दावा- देर से आए विजय
अब सीबीआई पुलिस के बयानों और विजय के जवाबों का मिलान कर रही है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि हादसा विजय के देरी से आने की वजह से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, उनके आने की खबर सुनकर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। क्षमता से अधिक लोग जमा होने के कारण ही वहां भगदड़ मची। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर चूक कहां हुई थी।
जब 41 लोगों की गई थी जान
यह दर्दनाक हादसा पिछले साल 27 सितंबर, 2025 को करूर में हुआ था। विजय की एक राजनीतिक जनसभा के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। हादसे के बाद विजय ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया था।
‘थलापति’ से राजनेता तक का सफर
विजय पिछले तीन दशकों से तमिल सिनेमा के बड़े स्टार हैं। फैंस उन्हें प्यार से ‘थलापति’ बुलाते हैं। साल 2024 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘टीवीके’ की शुरुआत की थी। विजय ने बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया था। शुरुआत में उन्होंने रोमांटिक फिल्में कीं, लेकिन बाद में सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों ने उन्हें असली पहचान दिलाई। अब वे फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं।
