9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

शिमला में बिना पंजीकरण वाले टूरिस्ट गाइडों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Shimla News: राजधानी शिमला में बिना पंजीकरण काम करने वाले टूरिस्ट गाइडों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। यह बात पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती ने कही। भगवती शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से टूरिस्ट गाइड का काम करने वालों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल कन्सलटेंसी आर्गेनाइजेशन लिमिटेड की ओर से आयोजित करवाया गया। टूरिस्ट गाइडों को पर्यटकों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर धर्म सिंह नेगी ने सैलानियों से ठगी करने वालों के खिलाफ दंडात्मक प्रावधानों की जानकारी दी। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के प्रधान मोहिंद्र सेठ ने भी टूरिस्ट गाइडों को सैलानियों को परेशान न करने की हिदायत दी। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से डॉक्टर पल्लवी ने फर्स्ट ऐड और साफ सफाई को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के निरीक्षक दलीप ठाकुर और हिमकॉन के प्रतिनिधि अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

Latest news
Related news