उहल जंदडू रोड पर पौहज के पास आज सुबह 9 बजे के करीब हुए एक्सिडेंट में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। 8 जख्मियों को टोनी देवी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एक जख्मी को हमीरपुर रेफर कर दिया गया है।

हमीरपुर के टौणीदेवी में सुबह एक ट्राला दुर्घटना ग्रस्त होने से चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए है। मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और मजदूरी करने हिमाचल आए है। जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर हमीरपुर में टावर बनाने का काम करते थे और आज सुबह सभी मजदूरों को ट्राले में बिठा कर काम पर ले जा रहे थे, लेकिन ट्राला अनियंत्रित होने से दुर्घटना हो गई।

सभी मृतकों और घायलों को टौणीदेवी हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां अभी घायलों का उपचार और मृतकों के पोस्टमार्टम किया जाएगा।