नकरोड़ के समीप कैंची मोड़ पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। नकरोड़-टिकरीगढ सड़क पर एक ट्रक नम्बर HP-73-2070 दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से लगभग 300 फीट नीचे गिर गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नकरोड का पुलिस दल मौका पर पहुंचा और आस पास के स्थानीय लोगो की मदद से उपरोक्त दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया। घायल व्यक्ति की पहचान चालक धर्म राम पुत्र श्री भगत राम गांव खग्गा डा0 किड़ी त0 व जिला चम्बा उम्र 35 साल तथा पम्मी पुत्र भिन्द्रु राम गांव खग्गा डा० कीड़ी त० व जिला चम्बा उम्र 20 साल के रुप में हुई है। बताया जा रहा है की उपरोक्त दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है। जिस पर पुलिस थाना तीसा में आईपीसी 279,337,304ए और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के अन्तगर्त मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।