आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी राजनीति करने नही आई है, बल्कि वह काम की नीति अपनाएगी और दिल्ली मॉडल की तर्ज पर सूबे में काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर व्यक्ति हर परिवार की है और पार्टी सूबे के हर परिवार के लिए काम करेगी। उन्होंने आगे अपने संदेश में कहा इस कोरोना काल मे सूबे के लोग भारी संकट से गुजर रहे है, बेरोज़गारी की मार झेल रहे युवा वर्ग को आम आदमी पार्टी बाहर निकलेगी।
उन्होंने मौजूदा सरकार पर सीधे प्रहार करते हुए कहा कि वह इस मुशिकल समय मे हर मोर्चे पर फेल रही है और प्रदेश वासियों को इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने के बजाए सरकार ने इनको महंगाई व बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। इस मुश्किल दौर में जब सरकार को लोगों के साथ खड़े होना चाहिए था मगर वे अपनी ही धुन में अपने तरह तरह के जश्न मनाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सूबे में काम की नीति को अपनाएगी और प्रदेश को देश मे एक आदर्श प्रदेश बनाएगी। बेरोजगारी से जूझ रहे युवा वर्ग को नए रोजगार के सोर्स देगी व प्रदेश वासियों को मॅहगाई के दलदल से बाहर निकालेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी पार्टी सूबे को 2022 में एक अनुशाषित सरकार देगी और सूबे में फैल रहे वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करेगी।
उन्होंने कहा कि सूबे में महंगा सीमेंट ,महंगी बिजली, मंहगी शिक्षा, अत्यधिक बस किराए आदि तरह तरह की महंगाई से प्रदेश वासियों को निजात दिलवाएगी, व आम आदमी पार्टी की सरकार सीधे तौर पर आम आदमी की होगी नाकि बड़े -बड़े उद्योगपतियों की। पार्टी आमजन के लिए कार्य करेगी।
साथ ही कहा कि आने वाले समय मे शिक्षा व स्वस्थ पर ध्यान देने की जरूरत है व प्रदेश वासियों को समान रुप की शिक्षा व स्वस्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि सूबे में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की समान विकास की विचार धारा को अपना कर समान रूप से हर जिले हर तहसील के विकास करेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने संदेश में कहा कि वे सभी समान है और प्रदेश में पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी की विचार धारा को अपनाएं व विश्वास बनाएं। ताकि आने बाले समय में प्रदेश में समान रुप से विकास किया जाए व सूबे में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विकास किया जाए ।