26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

आकृति ठाकुर प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर बनी एचएएस अधिकारी, बीडीओ के तौर पर देंगी सेवाएं

Click to Open

Published on:

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की रहने वाली बेटी आकृति ठाकुर ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसका आने वाली पीढ़ियों को उदाहरण दिया जाएगा. दरअसल, आकृति ठाकुर ने यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. आकृति के इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. वहीं उनके पैतृक गांव बंतूह के लोग गांव की बेटी को बधाई दे रहे हैं.

Click to Open

जानकारी के अनुसार, होली घाटी की ग्राम पंचायत कुलेठ के बंतूह गांव से संबंध रखने वाली आकृति ठाकुर ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अब वह प्रदेश में बतौर खंड विकास अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. आकृति के पिता धर्मशाला में पंजाब नैशनल बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जबकि माता मीना ठाकुर गृहिणी है. बता दें, आकृति ठाकुर मौजूदा समय में पुणे में बतौर इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

अब IAS बनने का है सपना

हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली होली घाटी की आकृति का सपना आईएएस बनना है. आकृति का कहना है कि उनका सफर अभी तक थमा नहीं है. वह बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोए हुए है. लिहाजा आईएएस बन कर इस सपने को पूरा करेंगी. इससे पहले दो बार हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दे चुकी है, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाई. वही तीसरी बार परीक्षा दी और इसमें सफल हो पाई है.

घर पर ही की तैयारी, पिता के मार्गदर्शन से बुलंद हुआ हौसला

आकृति बताती हैं कि दो बार एचएएस की परीक्षा में असफल रहने के बाद लगने लगा था कि शायद यह नहीं हो पाएगा, लेकिन पिता जी की बात हमेशा हौंसला बढाते रहे कि जिस चीज के लिए शुरू करते है, वह एक बार में ही नहीं मिलती. मैंने संयम रखा, चूंकि मेरा ऐम क्लेयर था और पिता जी के मार्गदर्शन से इस मुकाम को भी हासिल कर लिया.

माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय

आकृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. उनका कहना है कि बीटेक करने के बाद माता-पिता ने उनका हर कदम पर साथ दिया और प्रशासनिक सेवा में जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन भी किया. उनका कहना है कि माता-पिता की मोटिवेशन ने उनकी हर बाधा को आसान कर दिया और वह हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफल हो पाई.

निरंतर अभ्यास से कोई भी कर सकता है परीक्षा पास

आकृति ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को उत्तीर्ण करना कोई मुश्किल बात नहीं है. बस लक्ष्य साफ होना चाहिए और निरंतर अभ्यास इसके लिए सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मंहगी कोचिंग लेना आवश्यक नहीं है. मौजूदा समय में इंटरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में मोटिवेशन आवश्यक है. साथ ही संयम का होना भी जरूरी है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open