सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

Aadhar Card: 1 जनवरी से बदल जाएगा आपका आधार! अब न नाम दिखेगा न नंबर, जानिए नए नियम

Share

New Delhi News: नए साल 2026 के साथ आधार कार्ड के नियमों में भारी बदलाव हो रहा है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक नया कार्ड डिजाइन जारी किया है। इस नए डिजाइन में अब आपका नाम और आधार नंबर नहीं छपा होगा। इसके साथ ही पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन भी नजदीक आ गई है। 31 दिसंबर, 2025 तक यह काम पूरा करना अनिवार्य है।

नए आधार कार्ड का डिजाइन

यूआईडीएआई ने 1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड का नया रूप लागू कर दिया है। नए कार्ड में सिर्फ आपकी फोटो और एक सुरक्षित क्यूआर कोड होगा। इस पर न तो आपका नाम लिखा होगा और न ही आधार नंबर दिखाई देगा। इसका मकसद डेटा की सुरक्षा करना है। अगर कार्ड की फोटोकॉपी किसी गलत हाथ में लग जाए, तो उसका दुरुपयोग नहीं होगा। हालांकि, आपके पुराने कार्ड अभी पूरी तरह मान्य रहेंगे। इसे अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2026 तय की गई है।

यह भी पढ़ें:  रावण की स्वर्ग सीढ़ियाँ: हरिद्वार से किन्नौर तक फैली हैं लंकापति की ये 4 अधूरी पौड़ियाँ

फोटोकॉपी देने पर रोक

अब पहचान के लिए आधार कार्ड की फिजिकल फोटोकॉपी देना जरूरी नहीं होगा। यूआईडीएआई ने इसे कम करने का फैसला किया है। अब वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड स्कैन या मास्क्ड आधार का इस्तेमाल होगा। सरकार का मानना है कि फोटोकॉपी से डेटा लीक का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसलिए डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, फेस ऑथेंटिकेशन को अब कानूनी मान्यता मिल गई है। इससे बैंकिंग और सरकारी काम ज्यादा सुरक्षित होंगे।

31 दिसंबर तक निपटा लें ये काम

अगर आपने अभी तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो तुरंत करें। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2025 है। 1 जनवरी 2026 से लिंक न होने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसके बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। आपके रिफंड और बैंक के काम भी अटक सकते हैं। समय रहते इस काम को पूरा करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  लाल सागर: समुद्र के नीचे कटी इंटरनेट केबल की मरम्मत की दिलचस्प प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस

पुराना आधार अपडेट करना जरूरी

जिन लोगों का आधार कार्ड बने हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, उन्हें ध्यान देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे कार्ड्स के लिए डेमोग्राफिक अपडेट जरूरी है। आपको अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट रखनी चाहिए। इससे आपका आधार एक्टिव रहेगा और वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप यह काम ऑनलाइन या आधार केंद्र जाकर कर सकते हैं। नए साल में परेशानी से बचने के लिए आज ही अपनी डिटेल्स चेक करें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News