शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Aadhaar Card: अब कार्ड पर नहीं छपेगा नाम और पता, UIDAI करने जा रहा है यह बड़ा बदलाव

Share

New Delhi News: आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। UIDAI जल्द ही कार्ड से नाम, पता और 12 अंकों की संख्या हटा सकता है। नए कार्ड पर केवल फोटो और एक QR कोड दिखाई देगा। इसमें यूजर की सारी जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगी। इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला दिसंबर 2025 में लिया जाएगा।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने इस बदलाव की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि होटल और सोसाइटी में लोग अक्सर Aadhaar Card की फोटोकॉपी जमा करते हैं। कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। इससे डेटा चोरी होने और गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है। जानकारी छपी होने से कोई भी कागज देखकर पहचान कर लेता है। अपराधी इसका गलत फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  आज का राशिफल: 9 सितंबर को मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल

क्यूआर कोड से होगी पहचान

नया डिजाइन पूरी तरह गोपनीयता पर आधारित होगा। इसमें सारी जानकारी QR कोड के अंदर छिपी रहेगी। इसे केवल मशीन से स्कैन करके ही पढ़ा जा सकेगा। विभाग का कहना है कि आधार को पहचान पत्र की तरह नहीं दिखाना चाहिए। इसका उपयोग केवल ऑथेंटिकेशन के लिए होना चाहिए। कार्ड पर जानकारी होने से नकली कार्ड बनाना आसान हो जाता है। नए नियमों पर 1 दिसंबर 2025 की बैठक में मुहर लगेगी।

लॉन्च होगा नया ऐप

UIDAI पुराने mAadhaar ऐप को भी बंद करने वाला है। इसकी जगह जल्द ही एक नया ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसमें चेहरे से पहचान (फेशियल रिकग्निशन) की सुविधा मिलेगी। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी साझा कर सकेंगे। यह सिस्टम डिजीयात्रा (DigiYatra) की तरह काम करेगा। इससे होटल चेक-इन और इवेंट में एंट्री सुरक्षित और तेज होगी।

यह भी पढ़ें:  तिरुपति मंदिर: भक्त ने 140 करोड़ रुपये मूल्य का 121 किलो सोना किया दान, मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम में किया जिक्र
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News