सोमवार, जनवरी 12, 2026
10.7 C
London

चाय की चुस्की पड़ी भारी: ड्राइवर उतरा और पीछे चल पड़ी बस, हिमाचल प्रदेश में 4 की दर्दनाक मौत!

Himachal News: Himachal Pradesh के मंडी जिले के लिए सोमवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ। सुंदरनगर उपमंडल में एक ही दिन में तीन दिल दहला देने वाले हादसे हुए। इन घटनाओं में कुल चार लोगों की दुखद मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। सबसे दर्दनाक हादसा एक बस के साथ हुआ, जहां ड्राइवर की लापरवाही ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। प्रशासन ने पीड़ितों को फौरी राहत प्रदान की है।

ड्राइवर की लापरवाही से गई जान

Himachal Pradesh के सुंदरनगर में चरखड़ी के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार, बस का ड्राइवर इंजन स्टार्ट छोड़कर चाय पीने चला गया था। तभी बस अचानक पीछे की ओर चल पड़ी और नीचे गिर गई। इस समय बस में तीन महिलाएं और एक बच्चा सवार था। हादसे में 75 वर्षीय कलावती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 11 वर्षीय यक्षित और उसकी मां गीता देवी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश का मौसम: मंडी में बादलों का आतंक, बारिश ने दिया दगा

सतलुज नदी में समाई कार

दूसरा बड़ा हादसा सलापड़-ततापानी सड़क पर हुआ। यहाँ एक कार अनियंत्रित होकर सीधे सतलुज नदी में जा गिरी। एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि कार सवार दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजोलठ गांव के नगीन कुमार और कुलदीप के रूप में हुई है। Himachal Pradesh पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को फौरी राहत राशि दी है।

यह भी पढ़ें:  बम धमकी: हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को करवाया गया खाली, जानें क्या है पूरा मामला

आग में जिंदा जली बुजुर्ग महिला

तीसरी घटना ग्राम पंचायत घिड़ी के कुशला गांव की है। यहाँ रसोईघर में आग लगने से 85 वर्षीय हिमी देवी की जलकर मौत हो गई। वह उस समय रसोई में सो रही थीं। आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोग उन्हें बचा नहीं सके। स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने इन तीनों घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को Himachal Pradesh सरकार के नियमों के तहत घायलों और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

Hot this week

Himachal High Court का बड़ा झटका! SP के निलंबन पर लगाई रोक, सरकार से पूछे तीखे सवाल

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट से...

हैदराबाद: 300 बेजुबानों का ‘नरसंहार’, 3 दिन में बिछ गईं लाशें, 9 पर केस दर्ज

Telangana News: तेलंगाना के हनमकोंडा जिले से एक दिल...

Related News

Popular Categories