शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
4.7 C
London

कान में लगा था नेकबैंड, अचानक हुआ धमाका और चली गई जान! लखनऊ से आई डरावनी खबर

Uttar Pradesh News: राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ब्लूटूथ नेकबैंड में धमाका होने से एक युवक की मौत हो गई। यह ताजा लखनऊ न्यूज (Lucknow News) पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कान में लगे डिवाइस के फटने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

फोन पर बात करते समय हुआ हादसा

मृतक की पहचान 27 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। वह अपने घर की छत पर नेकबैंड लगाकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक उसके गले में लटक रहे डिवाइस में जोरदार विस्फोट हो गया। यह लखनऊ न्यूज (Lucknow News) तकनीकी गैजेट्स के खतरों को उजागर करती है। धमाका इतना तेज था कि आशीष को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें:  साइबर धोखाधड़ी: ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी कर रहे हैं गिरोह, सीआईडी ने जारी की चेतावनी

जले हुए मिले शरीर के अंग

परिजनों ने बताया कि मंगलवार को करीब 11:30 बजे आशीष छत पर था। जब काफी देर तक वह नीचे नहीं आया, तो घरवाले उसे बुलाने गए। वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आशीष जमीन पर गिरा पड़ा था। नेकबैंड पिघलकर उसकी गर्दन से चिपका हुआ था। उसके सीने, पेट और पैर की खाल बुरी तरह जल गई थी। परिजन उसे तुरंत राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नाहन जेल से फरार हुआ 64 वर्षीय कैदी, हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास

सस्ते गैजेट्स बन रहे जानलेवा

आजकल वायर्ड ईयरफोन की जगह ब्लूटूथ डिवाइस का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लोग उलझे हुए तारों से बचने के लिए वायरलेस गैजेट्स पसंद करते हैं। लेकिन बाजार में बिक रहे सस्ते और लोकल नेकबैंड जानलेवा साबित हो रहे हैं। यह भारत में ब्लास्ट का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग ऐसे हादसों का शिकार हो चुके हैं। चंद पैसों के लालच में कंपनियां क्वालिटी से समझौता कर रही हैं, जो लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है।

Hot this week

Shimla Drug Bust: 15 दिन में 36 तस्कर गिरफ्तार! ठियोग में पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस...

Related News

Popular Categories