Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़गांव गलू के गांव डोहक अमलिया में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।
इसके बाद कार पूरी तरह जल गई. जानकारी के अनुसार शशि कुमार निवासी गांव बुखर डाकघर नघ्यार तहसील झंडूता अपनी कार में ऊना के लथ्याणी से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पर कार के पीछे से धुआं निकलने लगा।
आग लगने का अहसास होते ही शशि कुमार ने कार रोक दी। जब उसने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला। शशि कुमार ने समझदारी से काम लेते हुए किसी तरह कार का शीशा तोड़ दिया और समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया.