सोमवार, जनवरी 19, 2026
8 C
London

कैंसर से जंग लड़ रहे पति को बेसहारा छोड़ प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की माँ, थाने में जो किया देख सब रह गए दंग!

Himachal Pradesh News: मंडी जिले के पधर में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला अपने कैंसर पीड़ित पति को गंभीर हालत में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। चार बच्चों की माँ ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया है। पुलिस ने जब महिला को बरामद किया, तो उसने सबके सामने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया।

थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी को चुना

मंडी जिले के पधर क्षेत्र में एक गांव की महिला अचानक लापता हो गई थी। महिला के मायके वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को ढूंढ निकाला और थाने ले आई। जांच के दौरान महिला के परिजन और उसका प्रेमी भी थाने पहुंचे। परिजनों ने महिला से घर चलने की काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: रोहड़ू में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, क्षेत्र के विकास का लिया संकल्प

कैंसर से जूझ रहा है पति, बच्चों की बढ़ी मुश्किलें

महिला के जेठ ने इस मामले में बेहद भावुक करने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला का पति यानी उनका छोटा भाई कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। घर में तीन छोटे बेटे हैं जिनकी परवरिश का पूरा बोझ अब परिवार के बड़े सदस्यों पर आ गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला अपने सबसे छोटे और बीमार बेटे को भी साथ लेकर प्रेमी के साथ चली गई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में 'न्यू ईयर' का जश्न: 90% होटल पैक, मनाली-शिमला हाउसफुल; बिना बुकिंग आने वाले सावधान!

बालिग महिला के फैसले के आगे बेबस पुलिस

थाने में बयान दर्ज करवाते हुए महिला ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती है। कानून के मुताबिक महिला बालिग है, इसलिए पुलिस उसे रोकने में असमर्थ दिखी। पुलिस के पास उसे प्रेमी के साथ जाने से रोकने का कोई कानूनी विकल्प नहीं था। कोई भी बालिग व्यक्ति अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहने के लिए स्वतंत्र है। आखिर में पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कीं और महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।

Hot this week

यूसुफ पठान: बेलडांगा हिंसा के बाद शहर पहुंचे, परिवार से मिले

West Bengal News: मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में दो...

Related News

Popular Categories