28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

बिलासपुर में पहाड़ी पर अटकी भारी भरकम चट्टान, गिरी तो कई घरों को पहुंचाएगी नुकसान

- विज्ञापन -

Bilaspur News: उपमंडल घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्मणा के तहत डून गांव के साथ सटी पहाड़ी पर स्थित भारी भरकम चट्टान से न केवल लोगों की जान खतरे में बल्कि मकानों को भी खतरा बना हुआ है।

सुन्हाणी माता सोहणी देवी मंदिर की पहाड़ी पर मौजूद यह चट्टान धीरे धीरे अपना स्थान छोड़ रही है। हालांकि, अब बारिश न होने के कारण यह चट्टान थमी हुई है, लेकिन बारिश के बाद भूस्खलन होता है तो यह कई लोगों की जान ले सकती है।

- विज्ञापन -

पहाड़ी पर अटकी है 15 टन से अधिक वजनी चट्टान

बता दें कि घुमारवीं उपमंडल के तहत बरठीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्मणा के साथ सुन्हाणी माता का मंदिर है और इसी के साथ एक पहाड़ी पर करीब 15 टन से अधिक वजनी चट्टान अटकी हुई है। मंदिर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ी से इस बरसात में एक भारी भरकम ल्हासा गिरने का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके साथ ही एक भारी भरकम चट्टान भी इस पहाड़ी से नीचे की तरफ खिसक गई तथा यह चट्टान वहीं पर ही थोड़ा से खिसक कर रह गई।

यदि चट्टान गिरी तो चपेट में आएंगे कई घर

क्षेत्र के लोगों में पंडित कांसी राम, रामजीदास, पवन कुमार, संजय कुमार, नानक चंद, देशराज, अमीचंद, विनोद कुमार, वार्ड सदस्य रेखा देवी, सूरजीत सिंह सहित अन्यों के अनुसार अगर यह चट्टान अचानक ही नीचे की तरफ गिरती है तो डून के कुछ घरों को भी अपने चपेट में ले सकती है। उन्होंने बताया कि जब करीब एक महीना पहले भारी बारिश हो रही थी तो दस बजे के करीब जोरदार धमाका होने की आवाज आई थी।

- विज्ञापन -

प्रशासन से चट्टान हटाने की मांग की गई

वहीं, इस पंचायत के प्रधान पुष्पा देवी व उपप्रधान विवेक सांख्यान ने बताया कि यह चट्टान काफी बड़ी है। हालांकि यह जमीन में धंसी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन अगर यह नीचे की तरफ गिरती है तो डून गांव के करीब सात आठ घरों व लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है।

जल्द ही हटाई जाएगी चट्टान

प्रधान ने प्रशासन से इसे हटाने की मांग की है। यह एसडीएम चौधरी गौरव चौधरी ने कहा कि इस बारे में बीडीओ घुमारवीं जानकारी हासिल की जाएगी और इसे हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों की जान को जाेखिम न हो।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार