रविवार, दिसम्बर 28, 2025

बेंगलुरु के घरों में चल रही थी ‘मौत’ की फैक्ट्री, महाराष्ट्र पुलिस ने 55 करोड़ की ड्रग्स के साथ 4 को दबोचा!

Share

Maharashtra News: महाराष्ट्र एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने बेंगलुरु में चल रहे एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां घरों के अंदर चल रही तीन अवैध फैक्ट्रियों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई है। यह Maharashtra News में अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने मौके से करीब 21 किलो मेफेड्रोन (MD) बरामद किया है।

वाशी से शुरू हुई जांच

इस मामले की शुरुआत नवी मुंबई के वाशी इलाके से हुई थी। एएनटीएफ की कोंकण यूनिट ने अब्दुल कादिर राशिद शेख को गिरफ्तार किया था। उसे पुराने बस स्टॉप के पास से पकड़ा गया था। उसके पास से 1.48 करोड़ रुपये की ड्रग्स मिली थी। इसी गिरफ्तारी ने Maharashtra News की सुर्खियों में जगह बनाई। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और बड़े नेटवर्क तक पहुंची।

यह भी पढ़ें:  Rahul Gandhi: अब होगा 'किसान आंदोलन' जैसा बड़ा धमाका! मोदी सरकार के इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

बेलगाम से मिले अहम सुराग

अब्दुल कादिर से पूछताछ के बाद पुलिस प्रशांत पाटिल तक पहुंची। प्रशांत बेलगाम का रहने वाला है। उसे ही ड्रग बनाने का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि बेंगलुरु के तीन अलग-अलग घरों में ड्रग्स बनाने की अस्थाई फैक्ट्रियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम तैयार की।

राजस्थान के तस्करों का हाथ

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के दो और लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम सुरेश रमेश यादव और मलखान रामलाल बिश्नोई हैं। दोनों ने कबूल किया कि वे ड्रग्स बनाने और उसे बांटने में शामिल थे। उनकी निशानदेही पर बेंगलुरु के गोलाहल्ली और येरपनहल्ली कन्नूर इलाकों में छापे मारे गए। वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स और केमिकल बरामद हुए।

यह भी पढ़ें:  Viral 19 Minute MMS Girl: 19 मिनट के MMS कांड पर Sweet Zannat ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

प्रॉपर्टी में लगाया काला पैसा

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ड्रग्स बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। उन्होंने इस काली कमाई को बेंगलुरु में प्रॉपर्टी खरीदने में लगाया था। यह ड्रग्स देश के कई हिस्सों में सप्लाई की जा रही थी। इस रैकेट में दो और संदिग्धों का नाम सामने आया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एएनटीएफ प्रमुख शारदा राउत ने लोगों से अपील की है कि ड्रग्स की जानकारी हेल्पलाइन 07218000073 पर दें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News