7.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

एक DNA टेस्ट और सारी सच्चाई सामने, फिर जो हुआ……

Viral News: हर परिवार में कुछ राज की बातें होती है। उन्हें किसी के साथ कभी भी नहीं शेयर करते हैं। ये राज परिवार के हर एक सदस्य की भी हो सकते हैं जिसको वो किसी के सबके सामने नहीं लाना चाहते।

इन राज के सामने आ जाने के बाद परिवार बिखर जाता है। ऐसा ही एक 19 साल के युवके के साथ भी हुआ जब उसने अपना डीएनए टेस्ट करवाया। तो उसके होश ही उड़ गए। इस टेस्ट से ऐसी बात सामने आई जिसको जानकर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक 19 साल के युवक ने ऐसी बात बताई है कि उसे जानकर हर कोई हैरान है। जब सालों से छुपा राज अचानक सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। युवक ने बताया कि उसने एक बार बर्थडे पर मिली पॉकेट मनी से अपना डीएनए टेस्ट करवाया। उसके पिता को भी टेस्ट करवाने का चस्का लगा था तो वो भी युवक के साथ चले गए।

8 हजार रुपये में कराए इस टेस्ट ने उसकी मां का बड़ा राज से पर्दा उठा दिया। जब नतीजे आए तो युवक का डीएनए अपने पिता से सिर्फ 29.2 फीसदी मिल रहा था और अनुमान में लिखा था कि वो उनके सौतेले भाई हो सकते हैं। हालांकि, ये बिल्कुल ही गलत था। युवक ये जानता था कि इस टेस्ट में कोई गलती नहीं हो सकती। बाद में युवक ने अपनी चचेरी बहन का भी टेस्ट करवाया और दोनों को मैच करके देखा तो उनका डीएनए भी 24.6 फीसदी मिल गया। ये भी अजीब था क्योंकि कजिन में 12 फीसदी तक ही डीएनए मिलता है।

इसके बाद युवक यह बात समझ गया था कि कुछ तो है जो उससे छुपाया गया है। उसने सारी बातों को जोड़ा और इस नतीजे पर पहुंचा कि उसकी मां के उसके चाचा के साथ अवैध संबंध थे। और चाचा ही उसके असली पिता हैं। इसके बाद युवक ने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो काफी बाते करने के बाद उसने सच बोल दिया। फिर क्या था युवक ने तुरंत इसकी जानकारी पिता सहित पूरे घर को दे दी। इसके बाद माता-पिता में झगड़ा हुआ और चाचा के साथ भी मार-पीट भी हुई। युवक के इस पोस्ट पर लोग उसे सांत्वना दे रहे हैं।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: