गुरूवार, जनवरी 1, 2026
1.5 C
London

130 करोड़ की ‘डिजिटल डकैती’! हिमाचल में हर महीने लुट रहे 1500 लोग, कहीं आपका नंबर तो नहीं?

Himachal News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के आंकड़े डराने वाले हैं। साल 2025 में इंटरनेट पर बैठे ठगों ने प्रदेश की जनता की जेब पर बड़ा डाका डाला है। शातिरों ने सिर्फ एक साल के भीतर लोगों को 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, साल भर में साइबर क्राइम की 18,573 शिकायतें दर्ज हुई हैं। यानी हर दिन दर्जनों लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड का आंकड़ा है।

ठगी के नए तरीके: ‘डिजिटल अरेस्ट’ से इन्वेस्टमेंट तक

ठग अब पुराने तरीकों से आगे बढ़ चुके हैं। आजकल ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर सबसे ज्यादा साइबर क्राइम किया जा रहा है। इसके अलावा शातिर अपराधी लॉटरी, बड़ा इनाम और एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देते हैं। कई बार बैंक खाता वेरिफिकेशन (KYC) के नाम पर भी डिटेल्स चोरी की जाती हैं। लोग इन्वेस्टमेंट में मोटे मुनाफे के लालच में फंस जाते हैं। शातिर लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर खाते से पैसा उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  कुल्लू एसडीएम: दुष्कर्म के आरोपों की जांच के लिए डीएसपी स्तर की जांच टीम गठित, विकास शुक्ला ने महिला को भेजा एक करोड़ की मानहानि का नोटिस

पुलिस ने बचाए 28 करोड़ रुपये

ठगी का शिकार हुए लोगों ने कुल 130 करोड़ 65 लाख रुपये गंवाए हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस की साइबर सेल ने तत्परता दिखाई है। टीम ने ठगी गई राशि में से करीब 28.75 करोड़ रुपये होल्ड करवा दिए हैं। यह पैसा ठगों के खातों तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। जांच में पता चला है कि इन मामलों में अलग-अलग बैंकों की 207 शाखाएं शामिल हैं।

चार गुना बढ़ गई अपराध की रफ्तार

पिछले चार सालों में साइबर क्राइम के मामलों में भारी उछाल आया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति गंभीर है:

  • वर्ष 2022: 4169 शिकायतें मिलीं और 8 करोड़ रुपये की ठगी हुई।
  • वर्ष 2023: शिकायतें बढ़कर 7040 हो गईं और ठगी 41 करोड़ तक पहुंची।
  • वर्ष 2024: 11,892 मामले आए और 114 करोड़ रुपये लुट गए।
  • वर्ष 2025: इस साल हर महीने औसतन 1548 शिकायतें आ रही हैं। यह चार साल पहले के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।
यह भी पढ़ें:  HPBOSE Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करे परिणाम

अनजान लिंक पर क्लिक न करें: एसपी

एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी ने जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के साथ अपराध भी बढ़ रहे हैं। सरकार सख्त कदम उठा रही है, लेकिन लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी अनजान नंबर से आए वेब लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत बैंक को सूचना दें। साथ ही 112 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

Hot this week

Related News

Popular Categories