बुधवार, जनवरी 14, 2026
1.1 C
London

खूनी मंजर! सड़क पर तड़पता रहा पिता, बेटी को लगाता रहा फोन, चाइनीज मांझे ने ले ली जान

Karnataka News: कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक जानलेवा पतंग की डोर ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। बीदर जिले में बाइक सवार एक व्यक्ति का गला ‘चाइनीज मांझे’ (नायलॉन डोर) से कट गया। सड़क पर तड़पते हुए 48 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

तलामदगी ब्रिज पर हुआ खौफनाक हादसा

मृतक की पहचान संजू कुमार होसामणि के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से बीदर जिले के तलामदगी ब्रिज के पास से गुजर रहे थे। तभी अचानक सड़क के बीच लटक रही पतंग की डोर उनके गले में फंस गई। यह नायलॉन की डोर इतनी धारदार थी कि उनका गला बुरी तरह कट गया। देखते ही देखते वहां खून की धारा बह निकली। डोर की धार ने संजू को संभलने का मौका तक नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शिमला की फल मंडी में सेब खरीद के नाम पर 1.70 करोड़ की ठगी, जानें पूरा मामला

आखिरी सांस तक बेटी को याद करता रहा पिता

गंभीर हालत में संजू बाइक से गिर पड़े। खून से लथपथ होने के बावजूद उन्होंने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और बेटी को फोन लगाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वह दर्द से तड़पते हुए फोन मिलाते नजर आ रहे हैं। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उनके जख्म पर कपड़ा रखकर खून रोकने की कोशिश भी की।

एंबुलेंस की देरी पर परिजनों का गुस्सा

स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सकी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजू की सांसे थम गईं। परिजनों का आरोप है कि अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती, तो शायद उनकी जान बच जाती। गुस्से में आए लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया और चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मन्ना एकहेली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  पंजाब पुलिस: हिमाचल के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी और नशे का सामान बरामद

देश भर में ‘काल’ बन रहा चाइनीज मांझा

नायलॉन की पतंग की डोर लगातार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार 12 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश के इंदौर में भी रघुवीर धाकड़ की गला कटने से मौत हुई थी। राजधानी दिल्ली में भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। जुलाई 2025 में दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर 22 साल के कारोबारी यश गोस्वामी ने भी इसी खूनी डोर के कारण अपनी जान गंवाई थी।

Hot this week

सिर धड़ से अलग और 20 लाशें, खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में दहशत का माहौल...

Related News

Popular Categories