9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

बद्दी में मंडी के व्यक्ति से ऑनलाइन ठगे 75 हजार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी शहर में बैंक कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से 75 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता नरपत राम निवासी मंडी है।

एनईएफटी के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया
पुलिस को दी शिकायत में नरपत राम ने बताया कि दिसंबर माह में वह बद्दी स्थित बैंक में एनईएफटी कराने गया था, लेकिन वहां उसे बताया गया कि इसके लिए संबंधित बैंक में खाता होना जरूरी है. .

नरपत ने बताया कि उसका बैंक खाता मंडी शाखा में है, इसलिए उसे एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। जब बैंक का ऐप डाउनलोड नहीं हुआ तो नरपत ने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया।

ठग ने बैंक खाते का पिन नंबर भी मांगा
नरपत ने बताया कि लौटते समय उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने शिकायत व बैंक खाता पिन नंबर सहित अन्य जानकारी मांगी। इसके बाद नरपत ने खाते की जांच की तो 75 हजार 881 रुपये गायब मिले।

Latest news
Related news