6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

कुल्लू में हरियाणा के व्यक्ति से 603 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Kullu News: जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करी पर शिकंजा कसा है। इसी के तहत एसआइयू ने नाकाबंदी के दौरान धामन पुल के पास हरियाणा के व्यक्ति से दो किलो 603 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित को टीम ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।

हरियाणा के करनाल का है आरोपित

आरोपित की पहचान चालक संजू पुत्र गोपी चंद निवासी इन्द्री जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। एसआइयू को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार से बड़े पैमाने पर चरस तस्करी हो रही है। इसी के चलते एसआइयू ने धामन पुल के पास नाकाबंदी की। इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन की बारीकी के साथ तलाशी की जा रही थी। तभी एक आल्टो कार एचपी 01के-7535 आई। इसको तलाशी के लिए रोका तो इसमें सवार चालक घबरा गया।

हिमाचल पुलिस को इसके उपर शक हुआ और इसकी बारीकी से तलाशी ली तो इसके कब्जे से दो किलो 603 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि चरस के साथ पकड़े आरोपित को न्यायालय में पेश करने की प्रकिया पूरी की जा रही है। चरस की खेप कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इसका पता लगाया जाएगा।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!